Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

एयर होस्टेस कैसे बने [2024] | Air Hostess kaise bane

जब भी हम किसी कार्य के लिए फ्लाइट से एक जगह से दूसरी जगह जाते है, तो हम उस जहाज में कुछ लडकियां दिखाई देती है, जो हमे समय समय पर अपडेट, खाने पिने का समान कोई यात्री को दिक्कत हो रही है, तो उसे सही करती है | असल में वो एयर होस्टेस होती है |

बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होता है, कि ये एयर होस्टेस सिर्फ खाना खिलाती है, लेकिन यह सत्य नही है, यह उनके कार्य का एक हिस्सा है, तो दोस्तों अगर आपका भी सपना है, एक एयर होस्टेस बनना तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एयर होस्टेस कैसे बने और इससे सम्बंधित जानकारियाँ तो चलिए जानते है |

air-hostess-kaise-bane


एयर होस्टेस किसे कहते है ?

एयर होस्टेस किसी फ्लाइट का एक हिस्सा होती है, जो किसी प्लेन में सफ़र कर रहे पैसेंजर का ध्यान रखती है, उन्हें सुरक्षा प्रदान करती है, उनकी किसी कार्य में मदद करती है, और उनकी जरूरत कि चीजो को प्रदान करती है, वैसे एयर होस्टेस बनना एक आम बात नही है, इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है |

एयर होस्टेस बनने के फायदे

अगर आपका सपना है, कि आप एक एयर होस्टेस बने तो आपको इसका फायदा भी पता होना चाहिए, क्योकि जितना ये जिम्मेदारी वाली काम है, इसमें आपको फायदा भी है |

  • आपको अलग अलग देश और विदेश घुमने का मौका मिलता है, जिससे आप अलग अलग जगह को एक्स्प्लोर करते है |
  • एयर होस्टेस के फॅमिली को टिकट पर डिस्काउंट भी मिलता है |
  • आपको इसमें फ्री में हेल्थ इन्सुरेंस मील और अन्य सेवाए मिलती है |
  • अगर आपका कही ले ओवर है, तो आपको फ्री में होटल तथा यातायात का सुविधा मिलती है |
  • आप अलग अलग प्रकार के लोगो से मिलते है |

एयर होस्टेस का कार्य क्या होता है ?

वैसे लोगो के बिच अफवाह ये है, कि एयर होस्टेस सिर्फ खाना ही देती है, लेकिन ये गलत है, एयर होस्टेस तरह तरह के कार्य करती है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • यात्रियों का प्रत्येक सुविधा का ध्यान रखना एक एयर होस्टेस का कार्य होता है, जैसे खाना, पीना, देना आदि |
  • अगर कोई यात्री बीमार है, तो उसे देखभाल करना ये भी एयरहोस्टेस का कार्य है |
  • अगर कोई यात्री पहली बार प्लेन में सफ़र कर रहा है, और उसे किसी प्रकार के दिक्कत या डर लग रहा है, तो उसका देखभाल करना एक एयर होस्टेस का ही कार्य है |
  • जब फ्लाइट लैंड होती है, तो यात्रियों को सही तरीके से उतरना उनके सामान को उतारना आदि का देखभाल करना भी एयर होस्टेस का कार्य होता है |
  • अगर विमान में छोटा मोटा कोई सफाई करना है, तो वो एयर होस्टेस का कार्य होता है |
  • विमान को उड़ने से पहले एयर होस्टेस को ये सुनिश्चित करना होता है, कि सब यात्री अपने सही जगह पर है, और विमान का कोई उपकरण खराब हो नही है |

एयर होस्टेस बनने के लिए स्किल

  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए |
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपको इंग्लिश का ज्ञान होना जरूरी है |
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास पेशेंस (धैर्य) होना चाहिए |
  • आपको किसी को हैंडल करना आना चाहिए |
  • अगर कोई गुस्सा कर रहा है, तो आपको प्यार से पेश आना चाहिए |


एयर होस्टेस एक लिए क्वालिफिकेशन

  • अगर आपको एक एयर होस्टेस बनना है, तो आपको कम से कम 12 पास करनी होगी |
  • आपके पास हिंदी और इंग्लिश का अच्छी ज्ञान होना चाहिए |
  • अगर आप विदेश में कार्य करना चाहती है, तो आपको विदेशी भाषा आना अनिवार्य है |
  • आपके पास कंप्यूटर और मैथ का अच्छा ज्ञान होना चाहिए |
  • अगर आप किसी कॉल सेण्टर में काम किये है, तो आपके लिए यह स्किल फायदेमंद हो सकता है |

एयर होस्टेस के लिए शारीरिक योग्यता

  • एक एयर होस्टेस बनने के लिए कम से कम 18 से 21 साल का उम्र होना जरूरी है |
  • आपकी लम्बाई 5 फीट से 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए |
  • आपके शरीर पर कोई भी ऐसा टैटू नही होना चाहिए जो दिखे |
  • आपका विज़न यानी आँखों कि रौशनी सही होनी चाहिए |
  • आपकी सुनने का क्षमता भी सही होना अनिवार्य है
  • आपको किसी प्रकार के मानशिक बीमारी ना हो |

एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्स

दोस्तों अगर आप एक एयर होस्टेस बनना चाहते है, तो आपको इसके लिए ट्रेनिंग कोर्स करना काफी जरुरी है, तो चलिए जानते है, कुछ प्रमुख्य कोर्स के बारे में |

एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma In Cabin Crew Or Flight Attendant Training
  • Diplom In Air Hostess Training
  • Diploma In Aviation And Hospitality Management
  • Diploma In Hospility And Travel Management
  • Pfdm In Aviation And Hospitality Services

एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स

  • Air Hostess Management
  • Air Hostess Training
  • Cabin Crew Or Flight Attendant
  • Airlines Hospitality
  • Aviation management and hospitality

एयर होस्टेस बनने के लिए डिग्री कोर्स

  • BBA In Aviation
  • Bsc In Air Hostess Training
  • Bachelor Of Hospitality And Travel Management
  • Bba In Airport Management
  • Mba In Aviation

एयर होस्टेस का सिलेक्शन प्रोसेस

दोस्तों एक एयर होस्टेस के लिए सेलेक्ट करना आपके लिए काफी जटिल कार्य हो सकता है, तो चलिए जानते है, आखिर कैसे एक एयर होस्टेस का सिलेक्शन होता है |

इंटरव्यू  :- दोस्तों सबसे पहले आपको नार्मल इंटरव्यू से गुजरना होगा जिसमे आपका बेसिक टेस्ट होता है |

सीनियर HR इंटरव्यू :- जब आप नार्मल टेस्ट पास लेते है, तो आपका HR  राउंड होगा और आपको उसे पास करना होगा |

ग्रूमिंग टेस्ट :- इस टेस्ट में आपका पर्सनालिटी, आपके बाल, आपके फेस. आदि का टेस्ट होता है |

GD (ग्रुप डिस्कशन) :- इसके बाद आपका ग्रुप डिस्कशन होता है |

मेडिकल टेस्ट :- इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है |

फिर आपका सिलेक्शन एक एयर होस्टेस के लिए हो जाता है |

एयर होस्टेस के लिए भारत कि टॉप कॉलेज

  • Frankfinn Institute of Air Hostess Training
  • Bangalore Aviation Academy
  • Airborne Academy
  • IGIA : Indira Gandhi Institute of Aeronautics
  • The Bombay Flying club

एयर होस्टेस कैसे बने 

  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सबसे पहले कम से कम 12वी पास करनी है |
  • जब आप 12वी पास कर ले तो आप अपने ब्यूटी पर ध्यान दे |
  • इसके बाद आप अपना कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाये, हिंदी और इंग्लिश दोनों |
  • इसके बाद आप किसी ट्रेनिंग कोर्स को करे |
  • जब इसका वकेंसी आए तो आप इसके लिए कोशिश कर सकते है |
  • फिर आप एक एयर होस्टेस बन सकती है |

एयर होस्टेस कि सैलेरी कितनी होती है?

एक एयर होस्टेस कि सैलेरी आपके एयर लाइन्स पर निर्भर करती है, कि आपका जॉब किस एयर लाइन्स में है, बात कि जाए एवरेज सैलेरी कि तो आपकी सैलेरी 30 से 40 हजार होती है, जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है, आपका सैलेरी बढ़ जाती है |

एयर होस्टेस जॉब के लिए एयरलाइन्स

अगर आपको एक एयरहोस्टेस बनना है, तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कहाँ कहाँ नौकरी पा सकते है, तो चलिए जानते है, कुछ एयरलाइन्स का नाम |

  • Air India
  • Tata
  • Singapore Airlines
  • United Air
  • Sahara India
  • Jet Airways
  • Qantas Airlines
  • Go Air

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा एयर होस्टेस कैसे बने (Air Hostess kaise bane) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में कोई सवाल है, तो पूछे हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments