Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

IPL (आईपीएल) टीम के मालिक कैसे पैसा कमाते है | IPL team owner earning strategy

दोस्तों आईपीएल चूका है, और सारे क्रिकेट प्रेमियों के बिच में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है, जब भी आईपीएल आता है, तो  इसमें सभी लोग भरपूर आनंद उठाते है, भारत में दिन प्रतिदिन क्रिकेट प्रेमियों का संख्या बढ़ता जा रहा है, हर साल कोई कोई टीम जीतती है, और बाकि टीम इस रेस से बाहर हो जाती है, लेकिन आपने कभी सोचा है, आखिर इन टीम के मालिक को हारने या जितने से क्या फायदा होता है ? क्या अगर कोई टीम लगातार हार रही हो तो इनके मालिक को तो बहुत नुकसान हो रहा है |

हो सकता है, ये सभी सवाल आपके मन में कभी कभी आया होगा तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आखिर आईपीएल (IPL) टीम के मालिक पैसा कैसे कमाते है ? अगर वो नहीं कमाएंगे तो इनके पास पैसा कहाँ से आएगा कि अगली बार टीम खरीदेंगे | तो चलिए दोस्तों शुरू करते है, और जानते है इसके बारे में |



आईपीएल टीम के नाम और उनके मालिक

IPL Team Owner
Mumbai Indians Nita Ambani, Aakash Ambani (Reliance Industries)
Chennai Super Kings N Srinivasan (India Cements Limited)
Royal Challengers Bangalore Prathmesh Mishra (Chairman at United Spirits Limited)
Delhi Capitals Kiran Kumar Grandhi (GMR Group), Parth Jindal (JSW Group)
Kolkata Knight Riders Shah Rukh Khan (Red Chillies Entertainment), Jay Mehta, Juhi Chawla (Mehta Group)
Gujarat Titans Siddharth Patel (CVC Capital Partners)
Sunrisers Hyderabad Kalanithi Maran (Sun Network)
Rajasthan Royals Manoj Badale (Emerging Media Pvt Ltd), Lachlan Murdoch (Fox Media), Gerry Cardinale (RedBird Capital Partners), Shane Warne (Now Warne Family)
Lucknow Super Giants Sanjiv Goenka (RPSG Group)
Punjab Kings Mohit Burman (Dabur), Ness Wadia (Wadia Group), Preity Zinta (PZNZ Media), Karan Paul (Apeejay Surrendra Group)

     

2023 में आईपीएल टीम के नाम और उनके कप्तान

TEAM CAPTAIN
Chennai Super Kings MS Dhoni
Delhi Capitals David Warner (leading in the absence of Rishabh Pant)
Gujarat Titans Hardik Pandya
Kolkata Knight Riders Nitish Rana (leading in the absence of the injured Shreyas Iyer)
Lucknow Super Giants KL Rahul
Mumbai Indians Rohit Sharma
Punjab Kings Shikhar Dhawan
Rajasthan Royals Sanju Samson
Royal Challengers Bangalore Faf du Plessis
Sunrisers Hyderabad Aiden Markram (for the first match, Bhuvneshwar Kumar will lead the side)

  

दोस्तों तक आपने देखा 2023 में कौन सा टीम का कौन मालिक है, और उनके कप्तान कौन है, तो अब दोस्तों हम जानते है, कि आखिर ये टीम के मालिक पैसा कैसे कमाते है ?

👉 क्रिकेटर कैसे बने 

👉 21+ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडिया

👉 जानिये रिंकू सिंह के कठिन जीवन के बारे में 

आईपीएल) टीम के मालिक कैसे पैसा कमाते है


फ्रेंचाइजी मर्चेंडाइज 

दोस्तों जब भी आप मैच देखने जाते है, तो वहाँ आपके टीम का जर्सी, बैट, टोपी तथा और भी सामग्री मिलती है, अगर ये सब चीजे बिक्री होती है, तो इससे भी टीम के मालिक का कमाई होता है |

आईपीएल विजेता प्राइज मनी

जब भी कोई टीम आईपीएल जीतती है, या फिर वो सेमिफाइनल तक जाती है, तो उनसे कुछ पैसा प्राइज में मिलता है, यह पैसा करोड़ो में होता है, यह पैसा में से टीम और उनके मालिक के बिच बटवारा होता है | इससे भी आईपीएल टीम के मालिक का कमाई होता है |

टिकट बिक्री से कमाई

आईपीएल के आते ही हर क्रिकेट प्रेमी टिकट बुकिंग के लिए उत्सुक रहते है, हर आईपीएल टीम कुछ मैच अपने होम ग्राउंड पर ही खेलती है, जैसे RCB का होम ग्राउंड चिन्नास्वामी है, यहाँ टीम के मालिक अपना टिकट प्राइस सेट करता है, इससे उनका काफी अच्छा कमाई होती है |

खिलाड़ी की पोशाक पर विज्ञापन

दोस्तों कोई भी टीम जब अपना जर्सी पहनती है, तो आपने देखा होगा सिर्फ कुछ ही हिस्सा खाली होता है, बाकी कपडे पर किसी किसी कंपनी का एड्स होता है, इससे भी टिम के मालिक को काफी अच्छा कमाई होती है |

मीडिया राईट

आईपीएल के मालिक का कमाई का एक प्रमुख जरिया मीडिया राईट भी है, आपने देखा होगा 2008 से लेकर 2018 तक आईपीएल सेट मैक्स पर आता था जिसको 8200 करोड़ में सेट मैक्स ने आईपीएल का डील लिया था | इसी प्रकार 2018 से 2022 तक स्टार स्पोर्ट्स ने मीडिया राईट ख़रीदा था | BCCI हर इसका 40 % हिस्सा मालिक को देता है | इससे भी आईपीएल टीम के मालिक को काफी कमाई होता है |

प्रचार प्रसार

जब भी आईपीएल आता है, तो दोस्तों आपने नोटिस किया होगा आईपीएल के खिलाडी किसी एप्प का या किसी कंपनी का प्रचार करते है, इससे जो भी कमाई होती है, इससे आईपीएल टीम के मालिक को भी काफी अच्छा फायदा होता है |

आपने क्या सिखा  ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने समझा कि IPL (आईपीएल) टीम के मालिक कैसे पैसा कमाते है? तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में अपना सवाल पूछे, हमसे जुड़े रहने के लिए instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. आईपीएल जितने पर टीम को कितना पैसा मिलता है ?

उतर :-  दोस्तों हर साल यह तय होता है, कि विनर टीम को कितना पैसा मिलेगा जैसे 2022 में विनर को 20 करोड़ और और उपविजेता को 13 करोड़ मिला था | 2023 में भी यही प्राइज देखने को मिलेगा |

Q. क्या आईपीएल ट्राफी शोने कि होती है ?

उतर :- जी हाँ दोस्तों आईपीएल ट्राफी पुरे सोने कि होती है |

Q. आईपीएल के सबसे महंगा खिलाडी कौन है ?

उतर :- आईपीएल के सबसे महंगा खिलाडी सैम करन बने है, जो 2023 में 18.5 करोड़ में ख़रीदे गये |

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments